निशा चामुंडेश्वरी माँ फाउंडेशन की पहल आओ बढ़ाए एक कदम रोशनी की ओर,,,,,,

देवास -शहर की निशा चामुंडेश्वरी मां फाउंडेशन की डायरेक्टर निशा यादव व टीम द्वारा लागतार 13 वर्षों से जुग्गी बस्ती,गरीब बस्तीओ में दीपावली उत्सव बड़े खुशी,उल्लास ल साथ लोगों के साथ मनाया गया और गिफ्ट साड़ी,दिया, फटाके,मिठाइयों का वितरण भी किया गया।फाउंडेशन की ओर से खुशी भरी मिठास पाकर सभी लोग आनंदित नजर आए।
निशा चामुंडेश्वरी मा फाऊंडेशन की डायरेक्टर निशा यादव और राष्ट्रीय अध्यक्षआदरणीय सुनील प्रजापत जी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमने हमारी संस्था के माध्यम से जग्गी बस्ती में जाकर दीपावली उत्सव का आयोजन किया जिसमें हमने उन्हें गिफ्ट्स साड़ियां और दीपावली उत्सव के लिए जो जरूरी है वह सामग्रियां वितरित की हैंऔर उन लोगों के चेहरे पर खुशियां लाते हैं हम उन्हें गिफ्ट देखकर और उनके साथ दीपावली उत्सव मना कर उन्हें खुशियां बैठते हैं इस खुशी के अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष आदरणीय रायसिंह जी सेंधव भाई साहब ब्लाइंड स्कूल के डायरेक्टर बलजीत सलूजा जी समाज सेवी अमृत सिंह राजपूत जी विकास परमार जी अर्जुन राजपूत जी सुनील प्रजापत जी चेतन राजपूत जी योगेंद्र पवार जी अमित सोनी जी सोनू पंजाबी जी राहुल जी हेमंत गावते जी दिनेश चौहान जी प्रवीण बैरागी जी और महिला शक्ति रश्मि जोशी जी डॉली जी हेमेंद्र भावसार जी हेमन्त यादव जैन मानसी शास्त्री जी वैष्णवी जी मानसी शास्त्री जी ने बतायायह उत्सवहर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बहुत सारा हानियां रहा




