देवास
दो पटवारी और दो लिपिकों को शासकीय सेवा से हटाये जाने की दीर्घ शास्ति आरोपित…..
देवास
–कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने शासकीय राशि का दुर्विनियोग करने पर पटवारी अनिल मालवीय तहसील टोंकखुर्द, पटवारी समरथलाल जांगडे तहसील टोंकखुर्द तथा सहायक ग्रेड तीन तहसील कार्यालय कन्नौद राहुल कर्मा, सहायक ग्रेड तीन तहसील कार्यालय सोनकच्छ राहुल माली को शासकीय सेवा से हटाये जाने के लिए दीर्घ शस्ति आरोपित की है।