मध्यप्रदेश
कोतवाली थाना प्रभारी ने खुद को गोली कर की आत्महत्या…..

छतरपुर-कोतवाली टीआई अरविन्द्र कूजुर ने खुद को सर में गोली मारी,पेप्टक टाऊन आवास मे मारी गोली, मौत।कोतवाली टीआई अरविन्द्र कूजुर ने खुद को सर में गोली मारी,पेप्टक टाऊन आवास मे मारी गोली, मौत,जानकारी लगते ही DIG ललित शाक्यवार,SP अगम जैन सहित भारी पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पहुच गई है,तो वही डॉग स्कॉट की भी टीम जांच के लिए पहुँची है,जिले भर के पुलिस अधिकारी धीरे धीरे पहुच रहे है,मामले की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कम्प मचं गया है,फिलहाल टीआई ने घटना को अंजाम क्यो दिया इस कि जांच पड़ताल चल रही,लेकिन कोई भी कुछ कहने को तैयार नही है,लेकिन टीआई ने डियूटी पर रहते हुए खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है,




