थाना कमलापुर पुलिस की प्रभावी कार्रवाई:मोटरसाइकिल चालक को शराब के नशे में मोटरसाइकिल चलाना पड़ा महंगा लगा जुर्माना 10,000₹ …..

श्रीमान पुलिस अधीक्षक देवास, श्री पुनीत गेहलोत द्वारा शराब पीकर बाहन चलाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्रीमती सौम्या जैन एवं श्रीमान sdop महोदया सुश्री सृष्टि भार्गव के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए दिनांक 07.01.2026 को वाहन चेकिंग के दौरान थाना कमलापुर पुलिस द्वारा एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 41 एन एच 2017 के चालक धर्मेंद्र सिंह पिता विक्रम सिंह राजपूत निवासी ग्राम पलखा को नशे शराब मोटरसाइकिल चलाते हुए पकड़ा वाहन चालक धर्मेंद्र सिंह शराब के नशे में धुथ होकर मोटर साइकिल चला रहा था जो कोई गंभीर घटना घटित कर सकता है मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी कमलापुर उप निरीक्षक सर्जन सिंह मीणा के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त बाहन को रोका गया बाहन चालक नशे शराब में होना पाया गया जिसका मेडिकल परीक्षण कराया गया तो वाहन चालक अत्यधिक शराब के नशे में होना पाया गया जिसके विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 01/2025 धारा 185,130/177 मोटर यान अधिनियम का तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया माननीय न्यायालय के द्वारा उक्त वाहन चालक पर 10,000/₹ का जुर्माना किया गया ।
उक्त वाहन चालक के विरुद्ध समय रहते कार्रवाई न होती तो यह किसी बड़ी नुकसान/जनहानि का कारण बन सकता था।
समाज को संदेश-
उक्त कार्रवाई ऐसे वाहन चालकों को स्पष्ट संदेश देती है शराबी तत्वों नाबालिक बच्चों आदि से बाहन चलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। देवास पुलिस शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
सराहनीय कार्य
इस सराहनीय कार्य में थाना कमलापुर के उप निरीक्षक सर्जनसिंह (थाना प्रभारी), प्र.आर. योगेश यादव, प्रधान आरक्षक रायचंद जोड़ियां , कोर्ट मुंशी आरक्षक लोकेश मेहरा, आरक्षक दिलीप सोलंकी की महत्वपूर्ण एवं प्रशंसनीय भूमिका रही।



