देवास
संस्था कृपालु परिवार देवास के श्री गणेश उत्सव के छठवें दिन भगवान श्री गणेश की मंगल आराधना में कांग्रेस परिवार के सभी बंधुजन हुए शामिल ….

संस्था कृपालु परिवार देवास के श्री गणेश उत्सव के छठवें दिन भगवान श्री गणेश की मंगल आराधना में कांग्रेस परिवार के सभी बंधुजन शामिल हुए। इस भक्तिमय वातावरण में नवीन कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष मनीष चौधरी,शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम,पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी,पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर, पूर्व महापौर रेखा वर्मा साथ ही विशेष रूप से पूर्व भाजपा के जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल भी बप्पा की महा आरती पूजन में सम्मिलित हुए। इस दौरान सभी ने बप्पा की सेवा आराधना कर भोजन प्रसादी वितरण का लाभ भी उठाया,इस 10 दिवसीय आयोजन में प्रतिदिन हजारों भक्त बप्पा के दर्शन कर भोजन प्रसादी का लाभ ले रहे है।
जय हो कृपालु के बप्पा की
आपकी संस्था कृपालु,,,,,




