देवास
आर्यन पिता कमल हाडा निवासी धतुरिया रोड टोंकखुर्द अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार …

थाना टोंक खुर्द पर आज दिनांक 2/ 4 /25 को टोंककला ब्रिज के नीचे स्थित बस स्टॉप से एक व्यक्ति आर्यन पिता कमल हाडा निवासी धतुरिया रोड टोंक खुर्द को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया उक्त व्यक्ति थाना डूंगरी जिला वलसाड गुजरात में कई समय से वांटेड था जिसे न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया थाना डूंगरी को सूचित किया गया उक्त कार्य में सराहनीय भूमिका एसडीओपी दीपा मांडवे जी, थाना प्रभारी टोंक खुर्द आलोक सोनी जी चौकी प्रभारी टोकला हिमांशु पांडे आरक्षक शंकर पटेल प्रधानाधरक्षक कमल सिंह कुशवाह. प्रधान रक्षक अनिल मकवाना सैनिक भगवान सिंह




