नन्ही कलम विशेष
देश के विभिन्न राज्यों में सक्रिय देवास के कंजर गिरोह…. महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस ने किया धानीघाटी से कंटेनर जप्त….

देवास-जिले के हाटपिपलिया थाना क्षेत्र की धानीघाटी क्षेत्र से 17 दिसंबर को नागपुर पुलिस द्वारा एक कंटेनर जप्त किया है।पिछले दिनों महाराष्ट्र के नागपुर क्षेत्र से देवास के कंजर गिरोह द्वारा मोबाईल,कीटनाशक दवाइयों से भरा कंटेनर चोरी कर फरार हो गए थे। जिले के हाटपिपलिया थाना क्षेत्र की धानीघाटी क्षेत्र से खाली हालत में जप्त किया है।आपको बता दे जिले के कंजर गिरोह देश के विभिन्न राज्यों में चोरी,लूट, डकेती जैसी वारदातो को अंजाम देकर फरारी काटते नजर आते है।वही देवास पुलिस समय समय पर इन कंजर डेरो में इन अपराधियों को मुख्य धारा में लाने के लिए समाज सुधार हेतु अभियान चलाती है।