देवास
अवैध मदिरा संग्रहण,परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग देवास की लगातार कार्रवाई……

- देवास शहर के भवानी सागर में बड़ी कार्रवाई धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज
रिहायशी मकान से 90.75 बल्क लीटर विदेशी मदिरा बरामद
*कलेक्टर महोदय देवास श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसमें आज दिनांक26.08.2025 को वृत्त देवास अ मुखबिर की सूचना के आधार पर भवानी सागर में एक रिहायशी मकान में आबकारी की सयुंक्त टीम द्वारा दबिश दी गई जहाँ पर विधिवत तलाशी लेने पर मकान के एक कमरे में फ्रीजर में भर कर रखी हुई 144 केन बीयर एवं एक बोरे में भरकर रखी हुई 25 बोतल विदेशी मदिरा कुल 90.75 बल्क लीटर विदेशी मदिरा बरामद हुई जो अवैध रूप से संग्रह कर रखी हुई थी ,भवन स्वामी आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है,फरार आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया,जप्त शुदा मदिरा का बाजार मूल्य 43000 रुपये है ।
आज की कार्यवाही में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक दिनेश भार्गव, प्रेम यादव मुख्य आरक्षक राजा राम रायकवार, आबकारी आरक्षक , बाल कृष्ण जायसवाल,निहाल खत्री आशीष गुप्ता,सैनिक संजय शर्मा, केदार चौधरी, अनिल अकोदिया, किशोर सिसोदिया सम्मिलित रहे इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।




