देवास

भाजपा जिला कार्यालय पर आगामी लोकसभा चुनाव निमित्त विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर भाजयुमो जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित……

देवास- नव मतदाता ही भारत का भाग्य विधाता है एक सशक्त एवं विकसित राष्ट्र हेतु सशक्त नेतृत्व अति आवश्यक है विगत एक दशक से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सैकड़ों ऐतिहासिक एवं नवाचार कार्यों की सौगात से भारत का पुनः निर्माण हुआ एवं फल स्वरुप संपूर्ण विश्व में सनातन संस्कृति एवं भारतीय सभ्यता एवं तकनीक का लोगों ने लोहा माना, इसलिए हम सभी के प्रयास से नव मतदाता विकसित भारत संकल्प के ब्रांड एंबेसडर बन कर १०० दिवसीय चैलेंज को स्वीकार करें एवं आगामी लोकसभा में अपना पहला मत राष्ट्रहित में नरेंद्र मोदी को प्रदान करें”

उक्त विचार भारतीय जनता युवा मोर्चा उज्जैन संभाग प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री हरीश यादव ने भाजपा जिला कार्यालय पर जिला कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए ।

जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी सतीश चौहान ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में जिलाध्यक्ष राम सोनी के नेतृत्व में भाजयुमो जिला देवास द्वारा जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित जिला कार्यसमिति की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के निमित्त विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वन को लेकर जिला संगठन एवं जनप्रतिनिधि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया ।
आगामी आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में नव मतदाताओं से संपर्क कर एवं उन्हें विकसित भारत का ब्रांड एंबेसडर नमो ऐप के माध्यम से बनाकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किए गए विभिन्न विभिन्न कार्यों एवं सर्व वर्गों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाने हेतु प्रत्येक विधानसभा स्तर पर “नवमतदता सम्मेलन” का आयोजन होगा।
बैठक को भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल,देवास शाजापुर सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, बागली विधायक मुरली भंवरा, भाजपा वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रायसिंह सेंधव,भाजयुमो उज्जैन संभाग प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री हरीश यादव, भाजयुमो प्रदेश मंत्री दिपक बैरागी ने संबोधित किया।
स्वागत भाषण एवं बैठक की विस्तृत विषय वस्तु को जिलाध्यक्ष राम सोनी ने प्रस्तुत किया।
इस दौरान लोकसभा विस्तारक अशोक यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजतपालसिंह एवं जयवर्धन जोशी, भाजपा जिला पदाधिकारी गण, मंडल अध्यक्ष गण एवं महामंत्रीगण उपस्थित रहें।
बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष संदीप गुर्जर ने किए एवं आभार
जिला महामंत्री महेंद्र पंवार ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"