देवास में सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत शिविर आयोजित – जया वसावा(RTO देवास)
शिविर में बनाए 110 लर्निंग लाइसेंस, विद्यार्थियों को दी यातायात नियमों की जानकारी
देवास- जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आदेशानुसार परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से नागरिकों को प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित किये जाने हेतु जागरूकता लाए जाने के विभिन्न गतिविधियॉं आयोजित की जा रही है।
जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा ने बताया कि इसी कड़ी में आज सोमवार को परिवहन विभाग द्वारा देवास के शासकीय गर्ल्स डिग्री कॉलेज देवास में छात्राओं हेतु निःशुल्क लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चालक लायसेंस कैम्प में 110 लर्निंग लायसेंस बनाये गये। शिविर में यातायात नियमों की जानकारी, उनके उल्लंघन संबंधित दाण्डिक प्रावधान, सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता तथा सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रण के उपायों के संबंध में जानकारी से अवगत कराया गया। सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता लाने के लिये आगे भी इसी प्रकार की गतिविधियॉं आयोजित की जाएगी।