देवास
अभिनेत्री करिश्मा कपूर देवास आएगी….
देवास -मशहूर फिल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर (लोलो) 3 फरवरी को देवास स्थित R9 इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक समारोह में अतिथि के रूप में भाग लेने आ रही है।
करिश्मा कपूर फिल्म जगत की सफलतम अभिनेत्री में से एक है देवास स्थित R9 इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक समारोह एवं प्रथम वर्ष पूर्ण होने वाला आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी एवं 3 फरवरी रात्रि ही मुंबई रवाना हो जाएंगे। करिश्मा कपूर 3 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे इंदौर एयरपोर्ट आ रही है |