पॉलीथिन का उपयोग करते पाये जाने पर पालिथीन की जप्त व की चालानी कार्यवाही-नगर निगम देवास…
देवास। नगर निगम की स्वच्छता टीम के द्वारा निरीक्षण के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक व अमानक पालिथीन का उपयोग करने वाले प्रतिष्ठानो, दुकानदारों व ठेले वालो के विरूद्ध सामग्री जप्त कर चालानी कार्यवाही की गई। आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशानुसार निगम की टीम द्वारा सुपर मार्केट, शुक्रवारिया हॉट एवं एमजी रोड पर सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलीथिन, डिस्पोजल का उपयोग करने वाले प्रतिष्ठानों, दुकानदारों एवं ठेले वालो की आमनक पॉलीथिन जप्त कर उक्त प्रतिष्ठानों पर चालानी कार्यवाही की गई। शहर मे सिंगल यूज प्लास्टिक, डिस्पोजल का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है। पालिथीन का उपयोग करते पाए जाने पर प्रतिष्ठानों, दुकानों व ठेले वालों से तत्काल 10 किलो से अधिक आमनक पॉलिथीन जप्त कर रूपये 5 हजार से अधिक की चलानी कार्यवाही की गई। साथ ही निगम की रिमूवल गैंग द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी की गई। कार्यवाही के दौरान स्वच्छता निरीक्षक हेमंत उबनारे, भूषण पवार, ओम प्रकाश पाथरोड,वार्ड दरोगा के साथ रिमूवल गैंग उपस्थिति रही।