घर में गढ़ा हुआ धन निकालने के बहाने 3 महिलाओ से तांत्रिक बाबा ने किया बारी- बारी रेप…
रतलाम- आलोट थाने पहुंचकर तांत्रिक बाबा पर एक परिवार की महिलाओं ने रेप का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।पीड़ित महिलाओं ने आलोट पुलिस को बताया की उक्त आरोपी तांत्रिक ने उनके परिवार की 3 महिलाओं को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर बारी-बारी रेप किया।पूरे में मामले को गंभीरता से लेते हुए आलोट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कथित तांत्रिक को गिरफ्तार किया।आलोट थाना पुलिस ने मीडिया को बताया की राजस्थान निवासी कथित तांत्रिक बलवीर बाबा 7 दिन पहले ही पीड़ित परिवार की एक बुजुर्ग महिला के संपर्क में आया था और उसने बुजुर्ग महिला को तंत्र मंत्र साधना से घर में गढ़ा हुआ धन निकालने का लालच दिया और पीड़ित परिवार के घर ही रहने लगा। वही एक दिन मौका पाकर तांत्रिक क्रियाओं का बहाना कर घर के पुरूषों को महिदपुर बालाजी में दर्शन करने के लिए भेज दिया और मौका देखकर परिवार की तीन महिलाओ को खाने में मिलाकर नशीले पदार्थ का सेवन कराया, जिसके बाद वे होश होने लगी और उसने उन सभी के साथ बारी- बारी रेप किया।आरोपी ने खुद को तांत्रिक बताकर, आलोट निवासी एक परिवार की तीन महिलाओं को घर में गड़ा हुआ धन दौलत का झांसा देकर उनके साथ लगभग एक सप्ताह में बारी-बारी रेप की वारदात को अंजाम दिया था जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।