देवास

देवास में वकालत के संबंध में अधिवक्ताओ के लिए वृहद कार्यशाला का आयोजन 25 फरवरी को होगा…

शहर में जूनियर एडवोकेटस के लिए लॉ कार्यशाला का आयोजन मल्हार स्मृति सभागृह में किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट एडव्होकेट अशोक वर्मा ने शहर की एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान न्यायिक व्यवस्था भारत देश में अग्रेजो के काल से प्रच्चलन में है। अधिवक्ताओ के पेशे को नोबल प्रोफेशन माना गया है। अधिवक्ता के पेशे को गरिमामप माना जाता है तथा समाज में उन्हें सम्मान से देखा जाता है। संचार क्रॉति तथा विधिक क्षेत्र में नवीन शिक्षण संओं के पदार्पण के साथ एकाएक विधिक व्यवसाय के प्रति आकर्षण बड़ा हैं। देवास जिला अभिभाषक संघ में वर्तमान में लगभग 850 सदस्य है जिसमे 500 से अधिक सदस्य नवांगतुक है।
विधिक व्यवसाय में नवआगुतुको के लिए प्रारभिक दौर संघर्ष से परिपूर्ण रहता है , यह सवविदित हैं। किंतु इसी संघर्ष से एक कुशल एवम श्रेष्ठ अधिवक्ता न्यायिक एरिना में पदार्पण होता है। विधिक व्यवसाय की इसी गरिमामय परंपरा को आगे बड़ाने की दिश্য में अशोक वर्मा एंड एसीसिएट्स द्वारा दिनांक 25/02/2024 को मल्हार स्मृति मंदैर देवास में विधि सेमिनार का आयोजन रखा है । उक्त सेमिनार के विषय है Dignity Of Legal Profession एवं Art Of Advocacy & How To Excel In it इन विषयों को लेकर होगी लॉ कार्यशाला आयोजित।

उक्त आयोजन में मुख्य वक्ता डॉ. इनामुर्म रहमानडीन , देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर, मुख्य अतिथि श्री सुनील जैन, पूर्व महाधिवक्ता, सिनियर ऐडवोकेट, गेस्ट ऑफ ऑनर श्री प्रभात कुमार मिश्र, से. नि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विशेष अतिथि डॉ . श्री अजय चौहान, प्राचार्य विधि महाविद्यालय देवास, कार्यकर्म की अध्यक्षता डॉ . श्री धीरेनद्र कुमार तिवारी, नोटरी एवं वरिष्ट्र अभिभाषक।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"