देवास -आर सी वी पी अकादमी के 121 वे संयुक्त आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत देवास जिले में 14 नवनियुक्त प्रशिक्षु अधिकारी विलेज विजिट कार्यक्रम के तहत आए। इस दौरान उन्होंने देवास के पंजापुरा, सोभल्यापुरा , बरझाई ग्राम के विद्यालय , आंगनवाड़ी , स्वयं सहायता समूह , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , पंचायत भवन गए एवम् वहा की कार्यविधि , संचालन को जाना ।
साथ ही प्रशिक्षु अधिकारी ने ग्रामवासियों से चर्चा की।
विलेज विजिट के अंतिम चरण में देवास कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह, अपर कलेक्टर श्री शोभाराम सोलंकी से भेंट की
साथ ही प्रशिक्षु अधिकारियों ने अपने अनुभव सांझा किए एवम कलेक्टर सर से प्रशासन के उनके अनुभव भी जाने ।