देवास
ढाबा संचालक पर खुलेआम चली एक के बाद एक गोलियां-एक घायल……
देवास – जिले के सोनकच्छ थाना क्षेत्र के शिवाय ढाबा संचालक पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाई,दो गोलियां ढाबा संचालक के पैरों में लगी गंभीर घायल होने पर इंदौर में उपचार जारी।सोमवार रात को सोनकच्छ के मंडी गेट, बायपास स्थित शिवाय ढाबा के मालिक दिलीप नागर के भाई सतीश नागर पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात आरोपियों ने रिवाल्वर से गोली चलाकर जानलेवा हमला कर दिया।सोनकच्छ थाना पुलिस जांच में जुटी। घायल का इंदौर मे उपचार जारी।