कांटाफोड़ थाना पुलिस ने किया जालसाज गिरोह का पर्दाफाश,,,,,

आरोपियों से लगभग 04 लाख के आभूषण बरामद
• 02 आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल
संक्षिप्त विवरणः– दिनांक 11.08.2025 को फरियादिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 26.07.2025 को दोपहर लगभग 12:30 बजे जब वह घर पर अकेली थीं तब एक महिला अपने दो साथियों के साथ घर पर आई जिसने अपना नाम सुरमा बाई तथा साथियों के नाम विक्की एवं जितेंद्र बताए । यह लोग “शनि महाराज की मूर्ति” लेकर दान मांगने आए थे और पूर्व में भी गांव में आने-जाने के कारण परिचित थे ।उक्त तीनों लोगों ने फरियादिया को प्रलोभन दिया कि वह अपने सोने-चांदी के आभूषण उन्हें दे दें जिन्हें वे अगले शनिवार तक शुद्ध कर चमका कर लौटा देंगे । विश्वास में आकर फरियादिया ने सोने का मंगलसूत्र,पेंडल,अंगूठी, झुमके,नाक की बाली,सोने के मोती,चांदी की कड़ियां,कमर का कंदोरा,पायजब,बच्चों के कड़े,बिछिया आदि कुल लगभग ₹ 4,00,000 के आभूषण सौंप दिए । निर्धारित समय बीतने पर आभूषण वापस नहीं किए गए और 10-15 दिन बाद फरियादिया को ठगी का आभास हुआ। रिपोर्ट पर थाना कांटाफोड़ में अपराध क्रमांक 292/2025 धारा 318(4),3(5) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा गया मश्रुका बरामद कर घटना में संलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन के मार्गदर्शन मे एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी कांटाफोड़ श्रीमती सुरेखा निमोदा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था । गठित टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये । दिनांक 12.08.2025 को विक्की पिता विक्रम उम्र 19 वर्ष 02. जितेंद्र पिता शंकर उम्र 35 वर्ष निवासीगण रातीखेड़ा थाना सागौर जिला धार को किशनगढ़ फाटा उदयनगर से गिरफ्तार कर पूछताछ करते आरोपियों ने अपनी रिश्तेदार सुगना बाई पति नाना निवासी रातीखेड़ा के साथ मिलकर ठगी करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से फरियादिया के सभी सोने-चांदी के आभूषण जप्त कर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार आरोपी के नाम:
01.विक्की पिता विक्रम उम्र 19 वर्ष निवासी रातीखेड़ा जिला धार
02.जितेंद्र पिता शंकर उम्र 35 वर्ष निवासी रातीखेड़ा जिला धार
जप्त मश्रुका: सोने का मंगलसूत्र, पेंडल,अंगूठी, झुमके,नाक की बाली,सोने के मोती,चांदी की कड़ियां,कमर का कंदोरा,पायजब,बच्चों के कड़े,बिछिया आदि कुल मूल्य लगभग ₹4,00,000 का जप्त ।
सराहनीय भूमिका:उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कांटाफोड़ श्रीमती सुरेखा निमोदा, उनि विनय सिंह बघेल,कैलाश नारायण परमार,प्रआर रामवीर सोलंकी,यतीश तिवारी,सुरेश चरपोटा,श्रवण दायमा,मआर प्रियंका बारिया एवं सैनिक अर्जुन का सराहनीय भूमिका रही ।




