देवास
बांगर जी का डंका फिर भाजपा में चमका…..
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप बांगर जी के भाजपा परिवार में वापसी होने के बाद आनंद भवन पैलेस पर देवास विधायक गायत्री राजे पवार जी से सौजन्य भेट करते हुए विशेष चर्चा की।लगातार देवास की राजनीति में एहम भूमिका निभाने वाले दिलीप बांगर ने अपनी दूर दृष्टि से देवास को पिछले 3 दशक से भाजपा का गढ़ बनाए रखा है।वही इस दौरान बांगर जी के साथ भाजपा नेता सुमेर सिंह दरबार ने इस सौजन्य भेट हेतु विधायक गायत्री राजे पवार जी का आभार माना।