देवास लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 13 मई को होने वाले मतदान के लिए कम्युनिकेशन टीम का कार्य आरंभ हुआ …..
केंद्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस से मतदान दल रवाना तथा गंतव्य पर पहुंचने की जानकारी कम्युनिकेशन दल देगाl देवास संसदीय क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान दल रवाना स्थल से अपने गंतव्य पर पहुंचने की जानकारी कम्युनिकेशन दल देगा जो की कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार कलेक्टर कार्यालय देवास में गठित होकर उक्त जानकारी , ए आर ओ, आरो ,को देंगे ,आरो, निर्वाचन विभाग की ओर जानकारी प्रेषित करेंगे l कम्युनिकेशन टीम जानकारी एकत्रित करने का कार्य कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशन में कम्युनिकेशन टीम सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान दल के पहुंचने की जानकारी ले रही है l आयुक्त ने कम्युनिकेशन दल को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य को विस्तृत रूप से बताया l