नन्ही कलम विशेष
संस्था प्रयत्न, साई आशीष हेल्थ मैनेजमेंट के सहयोग से वैदिक चाय पत्ती, मसाले के पैकेट्स आदि वितरित किये गए…..
संस्था प्रयत्न, साई आशीष हेल्थ मैनेजमेंट के सहयोग से वैदिक चाय पत्ती, मसाले के पैकेट्स आदि वितरित किये गए
संस्था के राजपाल सेन्धालकर ने बताया कि संस्था प्रत्यन, साई आशिष हेल्थ मैनेजमेंट व डाबर लिमिटेड के सहयोग से शहर के हरिओम नगर, दुर्गा नगर, बद्रीधाम नगर, जवाहरनगर में वैदिक चाय की पत्ती, नारियल तेल, गरम मसाला, ज्यूस के पैकेट्स का निशुल्क वितरण किया गया। आपको बता दे कि डाबर के अन्य प्रोडक्ट भी समय समय पर मौसम के अनुसार वितरित किये जाते है।