देवास

मौक्ष दायिनी मॉ क्षिप्रा की महापौर ने पूजन कर चढाई चुनरी…

देवास। मौक्ष दायिनी मॉ क्षिप्रा नदी मे वर्षाकाल का पर्याप्त मात्रा मे पानी आने पर सोमवार 29 जुलाई को महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने मॉ क्षिप्रा की पूजा अर्चना कर चुनरी चढाई। महापौर ने सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग समिती अध्यक्ष रामदयाल यादव, पार्षद राजेश यादव, राजा अकोदिया, महेश फुलेरी, राजेन्द्र ठाकुर, सोनू परमार, पार्षद प्रतिनिधि रामचरण पटेल, विनय सांगते, बाबु यादव, रूपेश वर्मा, राज वर्मा, मुकेश मोदी, नितीन आहूजा, प्रवीण वर्मा, भाजपा नेता अभिमन्यु पाटील, विपुल अग्रवाल, शेलेन्द्र मौरे के साथ क्षिप्रा तट पर सकल जन समुदाय के स्वस्थ्य रहने तथा हमेशा देवास शहर की प्यास बुझाने वाली मॉ क्षिप्रा की विधि विधान से पूजन की। महापौर ने पूजन एवं आरती के पश्चात मॉ क्षिप्रा से सभी के स्वस्थ्य एवं सुखी जीवन की प्रार्थना की। इस अवसर पर निगम प्रभारी कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, तौफीक खान, उपयंत्री दिलीप मालवीया, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ओमप्रकाश पथरोड, ताराचंद चौधरी, संजय शर्मा, सुनील दिक्षीत के साथ बडी संख्या मे जनप्रतिनिधि व नागरिकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"