गैंग रेप का आरोपी भाजपा पूर्व पार्षद इरफान अली गिरफ्तार….
गैंगरेप के 10,000 रुपये के दो फरारी ईनामी आरोपी पुलिस थाना कनाडिया की गिरफ्त में।
आरोपी मध्यप्रदेश व राजस्थान में काट रहे थे फरारी।
आरोपी सलीम के खिलाफ पुराने आपराधिक रिकार्ड दर्ज।
आरोपीयो को शादी में जाना पड़ा महंगा पुलिस ने किया पीछाकर गिरफ्तार।
दिनांक 02.09.2024 को फरियादीया ने बताया कि उसके साथ 05 लोगो ने गैंगरेप की घटना कारित किया है। फरियादीया की रिपोर्ट पर से थाना कनाडिया पर अपराध क्रमांक 400/24 धारा-376,376(2) एन. 376 डी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना फरार आरोपीगणो की तलाश इंदौर देवास उज्जैन में उनके संभावित ठिकानों पर की गई लेकिन कॉई पता नहीं चला फरार आरोपीगणो के विरुध श्रीमान डी.सी.पी. महोदय जोन-02 अभिनय विश्वकर्मा द्वारा 10,000 का ईनाम घोषित किया गया।
महिला संबधी गम्भीर अपराध घटित कर फरार असमाजिक तत्वो की धरपकड हेतु पुलिस कमिश्नर इन्दौर जोन इन्दौर श्री संतोष सिंह एवं पुलिस अति. आयुक्त इन्दौर शहर श्री अमित सिंह के द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 02 श्री अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस उपायुक्त इन्दौर जोन-2 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त, खजराना श्री कुंदन मंडलौई के द्वारा धरपकड की कार्ययोजना तैयार की गई एवं थाना प्रभारी कनाडिया योगेन्द्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। उक्त गठित टीम के प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया थाना प्रभारी कनाडिया को दिनाक 17/11/2024 को सुचना प्राप्त हुई की गैंगरेप के फरार आरोपी सलीम तेली व इरफान राजस्थान झालावाड तरफ से इंदौर तरफ आ रहे है उक्त सुचना पर टीम द्वारा थाना सुसनेर जिला-आगर मालवा की टीम के साथ फरार आरोपी सलीम तेली निवासी-खजराना इंदौर एवं इस्फान अली निवासी देवास को अभिरक्षा में लेकर थाना कनाडिया लाकर पुछताछ कर गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणो से शेष अन्य फरार आरोपीयो व घटना में प्रयुक्त थार जीप के संबंध में पुछताछ की जा रही है।
उक्त सफल कार्यवाही में थाना कनाडिया के थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसौदिया, उ.नि. सुरेन्द्र सिंह, प्र.आरक्षक 838 योगेश झोपे, प्र.आरक्षक 3837 अनिल झा.प्र.आर.3009 अनिल ओझा, आर.3588 मनोज पटेल, आर. 1196 जंगजीत जाट आर. 1358 अमित सिंह भदौरिया व साइबर सेल जोन-02 आर.3665 प्रवीण सिंह चौहान व आर. राहुल शुक्ला तथा प्र.आर. उपेन्द्र गुर्जर (थाना सुसनेर), प्र.आर. प्रवीण यादव (सुसनेर), प्र.आर. शम्भु जाट (थाना सुसनेर) की प्रमुख भूमिका रही हैं।