देवास

आदतन अपराध करने वाले से पुलिस ने भरवाए बाउण्ड ओवर…

देवास – आपराधिक इतिहास रखने वाले कुल 12 अनावेदकों को देवास पुलिस ने करवाया 4.55 लाख की राशि से बाउण्ड ओवर *आदतन अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जारी “ऑपरेशन पवित्र” के तहत की गई प्रभावी कार्यवाही,दोबारा अपराध करने पर जमा करना होगी बाउण्ड राशि या जाना होगा जेल*

*पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा ज़िले में 360-पुलिसिंग के अंतर्गत “ऑपरेशन पवित्र” की शुरुआत की गई है, जिसके तहत आसामाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों को शांति कायम रखने हेतु अधिक से अधिक राशि से बीएनएसएस के प्रावधानों के तहत बाउंड ओवर किया जा रहा है एवं बाउंड ओवर अवधि में पुनःशांति भंग करने पर धारा 141 बीएनएसएस के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए आदतन बदमाशों से बाउण्ड राशि भरवाई जा रही है अथवा राशि ना भरने पर उन्हें जेल भेजा जा रहा है* ।

इसी तारतम्य में थाना खातेगांव द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगणों 1. दिनेश पिता नानुराम मोर्य उम्र 35 साल निवासी बदनावर 2.श्रीकांत पिता राधेश्याम उम्र 33 साल निवासी खातेगांव 3.चेतराम पिता जगतराम विश्नोई उम्र 30 साल निवासी पाडीयादेह 4. संदीप पिता राजाराम उम्र 38 साल निवासी खातेगांव 5.हितेश पिता पुष्पेन्द्र पाटनी को 06 माह की अवधि के लिये 1,25,000 हजार रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।

थाना विजयागंज मण्डी द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगणों 1. महेश पिता अनोखीलाल कुमावत उम्र 50 साल निवासी ग्राम खजुरिया परमार थाना विजयगंज मण्डी को 01 वर्ष की अवधि के लिये 01 लाख रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया है ।

थाना टोंकखुर्द द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगणों 1. राजेन्द्र पिता बहादुर उम्र 23 साल निवासी सेकली को 06 माह की अवधि के लिये 01 लाख रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया है ।

थाना नाहर दरवाजा द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगणों 01.यशोदा पति किशोर सोलंकी उम्र 50 साल निवासी रेवा बाग देवास 2.अनिता पति सत्यनारायण बामनिया उम्र 45 साल निवासी रेवा बाग देवास 3.सुनील पिता कैलाश चौहान उम्र 29 साल निवासी ग्राम खेताखेड़ी देवास 4.पंकज पिता तेज सिंह चौहान उम्र 28 साल निवासी ग्राम खेताखेड़ी देवास 5.सोनु उर्फ शहनवाज बेग उम्र 32 साल निवासी राम मंदिर के पीछे रेवाबाग देवास को 06 माह की अवधि के लिये 1,30,000 रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया है ।

थाना प्रभारी टोकखुर्द श्री आलोक सोनी, विजयागंज मण्डी श्रीमती अनिता सिंह, खातेगांव श्री विक्रांत झझोट, नाहर दरवाजा श्री राहुल पाटीदार के द्वारा बताया गया कि अनावेदकगणों द्वारा आए दिन आमजन के साथ मारपीट कर लड़ाई-झगड़ा कर अशांति फैलाई जा रही थी जिसके चलते इनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बीएनएसएस प्रावधानों के तहत फाइनल बाउण्ड ओवर आदेश कार्यपालक मजिस्ट्रेट न्यायालय से प्राप्त किए गए हैं ।

पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि “ऑपरेशन पवित्र” का उद्देश्य जिले में जन सामान्य को आदतन अपराधियों से भय मुक्त रखना है । इसके तहत आपराधिक इतिहास वाले ऐसे बदमाशों को चिन्हित कर शांति क़ायम रखने हेतु बाउण्ड भरवाया जा रहा है जिनके चलते आम जन में भय बना रहता है और जिनके विरुद्ध जनता शिकायत करने से भी परहेज़ करती है । उक्त बदमाशों को चिन्हित कर फाइनल बाउण्ड ओवर करवाते हुवे सीधे राह चलने की सख़्त हिदायत दी जाती है एवं बाउण्ड की शर्तों का उल्लंघन करने पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे उनसे बाउण्ड की बड़ी धनराशि वसूली जाती है या उन्हें जेल भेजा दिया जाता है ।

*पुलिस कप्तान के अनुसार “ऑपरेशन पवित्र” के चलते जहां एक तरफ़ आदतन अपराधियों द्वारा घटित अपराधों की संख्या लगातार घटेगी वहीं दूसरी तरफ़ ज़िले में कुल अपराधों में भी कमी आयेगी और ज़िले में शांति व्यवस्था स्थापित होकर आम जनता को आदतन बदमाशों के भय से मुक्ति मिलेगी* ।

*उल्लेखनीय है कि 1 नवम्‍बर 2024 से प्रारंभ “ऑपरेशन पवित्र” के तहत आज दिनांक तक कुल 171 अनावेदकों के विरुद्ध बीएनएसएस प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाकर कुल 1,01,90,000/- रुपये की राशि से फायनल बाउण्ड ओवर किया गया है* ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"