अवैध हथियार तस्कर के विरुद्ध देवास कोतवाली पुलिस की प्रभावी सफल कार्यवाही…..

अवैध हथियार तस्कर के विरुद्ध देवास कोतवाली पुलिस की प्रभावी कार्यवाही…..
*तीन देशी पिस्टल व 01 देशी रिवाल्वर व 03 जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार……
*कुल 01 लाख रुपए के हथियार जप्त*।
** श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय देवास श्री पुनित गेहलोद के द्वारा चलाये जा रहे अवैध हथियार के विरूद्ध *आपरेशन प्रहार* के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं, इसी तारतम्य में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय शहर देवास श्री जयवीरसिंह भदौरिया, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय देवास शहर श्री दिशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में दिनांक 25.05.2025 को एक आरोपी को 04 अवैध हथियारों (03 देशी पिस्टल व 01 देशी रिवाल्वर व 03 जिंदा कारतूस) के साथ गिरफ्तार किया गया।
*संक्षिप्त विवरणः*-दिनांक 25.05.2024 को पुलिस थाना कोतवाली जिला देवास द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर बालगढ़ रोड देवास स्थित नर्सरी के पास से अवैध हथियारों की डिलिवरी देने आए आरोपी की तलाशी लेने पर उसके बैग में 03 देशी पिस्टल, 01 देशी रिवाल्वर व 03 जिंदा कारतूस मिले, जिसके संबंध में लाइसेंस चाहने पर कोई लाइसेंस नहीं होना बताया, अवैध हथियार रखने पर शिवम उर्फ शिवा शर्मा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 371/2025 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई। आज दिनांक 25/05/2025 को आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर जप्तशुदा हथियारों के संबंध में पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड लिया जावेगा।
*सराहनीय कार्य* उक्त सराहनीय कार्य में निरी. श्यामचंद्र शर्मा थाना प्रभारी थाना कोतवाली, उप निरीक्षक जीवन भिडोरे, प्रधान आरक्षक मनोज पटेल, आरक्षक वैभव मण्डलोई, आरक्षक सुजीत चौधरी, आरक्षक अभिषेक पंवार व आरक्षक मनीष राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।