प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना का लाभ लेकर श्रीमती गुरप्रीत कौर बेकरी उत्पाद निर्माण ईकाई का कर रही है संचालन….
आत्मनिर्भर बनने पर प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान को दे रही है धन्यवाद
देवास
– शासन की योजना का लाभ पाकर जिले के बेरोजगार युवा रोजगार तो पा रहे हैं साथ ही दूसरे लोगों को भी रोजगार प्रदान कर रहे हैं। देवास की रहने वाली श्रीमती गुरप्रीत कौर ने भी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना का लाभ लिया तथा खुद का उद्योग प्रारंभ किया। आज वे दूसरों को रोजगार उपलब्ध करा रही हैं। योजना का लाभ मिलने एवं बेकरी उत्पाद निर्माण ईकाई प्रांरभ होने से श्रीमती गुरप्रीत कौर काफी प्रसन्न है। उनके द्वारा बैंक की किस्त भी नियमित चुकाई जा रही है। आत्मनिर्भर बनने पर हितग्राही श्रीमती गुरप्रीत कौर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दे रही है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र देवास द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी श्रीमती गुरप्रीत कौर को दी गई। ऑनलाईन पोर्टल पर ऋण प्रकरण तैयार कराकर पंजाब नेशनल बैंक स्टेशन रोड देवास में प्रेषित किया। पंजाब नेशनल बैंक स्टेशन रोड देवास से 50 लाख रूपये का ऋण बेकरी उत्पाद निर्माण के लिए स्वीकृत किया गया। श्रीमती गुरप्रीत कौर द्वारा एनीटाईम बेकरी के नाम से एबी रोड देवास में बेकरी उत्पाद निर्माण ईकाई संचालित की जा रही हैं। श्रीमती गुरप्रीत कौर द्वारा 20 व्यक्तियों को रोजगार भी प्रदान किया जा रहा है। योजना अनुसार स्वीकृत ऋण राशि पर 25 प्रतिशत के मान से 12.50 लाख रूपये मार्जिनमनी सहायता भी प्राप्त हुई है। योजना का लाभ मिलने एवं आत्मनिर्भर बनने से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद दे रही है।