पुलिस चौकी चौबाराधीरा थाना पीपलरावॉ देवास के द्वारा किसी बडी घटना को अंजाम देने से आरोपी को रोका-::आरोपी को एक देशी पिस्टल व एक जिन्दा राउण्ड के साथ पकड़ा,,,,,

देवास- पुलिस अधीक्षक महोदय देवास के निर्देशन में देवास जिले मे अपराधो की रोकथाम हेतु श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान SDOP महोदय एवं निरीक्षक श्री सुबोध गौतम थाना प्रभारी महोदय के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी उनि राकेश चौहान चौकी प्रभारी चौकी चौबाराधीरा थाना पीपलरावॉ देवास के द्वारा अपनी चौकी की टीम के द्वारा निरंतर कार्यवाही किये जा रही थी। दिनांक 27.08.2025 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर एक व्यक्ति को पुलिया के पास, ग्राम कचनारिया-बैराखेडी फाटा रोड पर एक को घेराबंदी कर मोटर साईकिल सहीत पकडा पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पुछते अपना नाम संजय उर्फ संजु पिता अजाबसिंह चौहान उम्र 35 साल जाति कंजर निवासी कंजर डेरा ग्राम कुमारिया बनवीर का रहने वाला बताया। पकडे गये व्यक्ति की तलाशी लेते एक देशी पिस्टल एवं जेब में एक जिन्दा राउण्ड मिला। जिसके संबंध में लायसेंस की पुछताछ करते नही होना बताया। फिर आरोपी से एक देशी पिस्टल व एक जिन्दा राउण्ड को मोके पर जप्त किया व आरोपी को गिरफ्तारी के कारण बताकर गिरफ्तार किया गया। यदि उक्त व्यक्ति को मोके पर नही पकड़ा जाता तो निश्चित ही कोई बडी घटना को अंजाम देता। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी के नामः-
- संजय उर्फ संजु पिता अजाबसिंह चौहान उम्र 35 साल जाति कंजर निवासी कंजर डेरा ग्राम कुमारिया बनवीर
जप्तशुदा मश्रुकाः- एक देशी पिस्टल एवं एक जिन्दा राउण्ड, एक होण्डा कम्पनी की साईन मोटर साईकिल ।
अपराधिक रिकार्डः-
क्र. थाना अप. क्र. धारा
- थाना पीपलरावॉ जिला देवास 346/2016 25 आर्म्स एक्ट
- थाना पीपलरावॉ जिला देवास 251/2017 323, 294, 506, 34 भादवि
- थाना पीपलरावॉ जिला देवास 325/2019 147,148,149,323,294,353,332,506,307,336 भादवि
- थाना पीपलरावॉ जिला देवास 45/2021 379, 411 भादवि
- थाना पीपलरावॉ जिला देवास 216/2022 323, 294, 506, 34 भादवि
- थाना पीपलरावॉ जिला देवास 323/2024 115(2),126(2),131,296,324(4),351(2),3(5) बीएनएस
- थाना सोनकच्छ जिला देवास 676/2022 323,379,506,511,34 भादवि
- थाना सोनकच्छ जिला देवास 273/2007 379 भादवि
- थाना सोनकच्छ जिला देवास 142/2022 379 भादवि
- थाना सतवास जिला देवास 119/2024 379,384,120-बी भादवि
- थाना सतवास जिला देवास 120/2024 379, 384, 120-बी भादवि
- थाना कन्नोद जिला देवास 346/2024 379, 384 भादवि
- थाना आष्टा जिला देवास 532/2015 379 भादवि
- थाना विजयनगर जिला इंदौर 314/2015 379 भादवि
सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक श्री सुबोध गौतम थाना प्रभारी थाना पीपलरावॉ, उप-निरीक्षक राकेश चौहान चौकी प्रभारी चौकी चौबाराधीरा थाना पीपलरावॉ, प्रआर. 672 महेंद्र राव, प्रआर. 329 हेमन्त डाबी, आर. 976 विशाल हाड़ा, आर. 1055 जसवीरसिंह, आर. 955 बलराम, सैनिक 1034 हंसराज, सैनिक 266 करणसिंह, सैनिक 225 राजेंद्रसिंह, कोटवार धर्मेंद्र वाडिया का सराहनीय योगदान रहा।




