हरदा हादसे के बाद इंदौर के सिमरौल आंबा चंदन गांव में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट……
इंदौर- जिले के आंबा चंदन गांव में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट। यहां केमिकल रखे रूम में ब्लास्ट के बाद आग लगी है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।आग से 2 कर्मचारी झुलसे,जिनका उपचार जारी।
दरअसल हरदा में हुए फटका फैक्ट्री में भीषण हादसे की आग अभी ठंडी भी नही हुई है और प्रशासन के नियमो को ताक पर रखकर अवैध रूप से रस्सी बम बना रहे इंदौर की एक फैक्टरी में एक के बाद एक कई धमाके हुए जिसमे कई मजदूर चपेट में आए है, आंबा चंदन गांव की है । यह अवैध रूप से चलाई जा रही पटाखा फैक्ट्री में आग लगी गई । हरदा में हुए हादसे के बाद प्रशासन ने फ़ैक्ट्री की अनुमति पहले रद्द कर रखी थी उसके बाद भी बिना अनुमति से मजदूर पटाखे बना रहे थे । घायलों को अलग अलग अस्पताल पहुंचाया गया है । वही फायर की टीम भी मौके पर पहुंची है ।