पुलिस कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों द्वारा बनाये गये हस्तशिल्प के विक्रय हेतु संचालित *“धृति”* उपक्रम के अंतर्गत स्टाल लगाया जायेगा…..
जिला देवास के इंदौर रोड स्थित नंदन कानन होटल एंड रिसोर्ट में दिनांक 05 अगस्त से 07 अगस्त 2024 तक लगने वाले इंडिया इंडस्ट्रीयल फेयर 2024 मे लगने वाले फेयर में श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय श्री सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देशानुसार पुलिस कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों द्वारा बनाये गये हस्तशिल्प के विक्रय हेतु संचालित *“धृति”* उपक्रम के अंतर्गत स्टाल लगाया जायेगा । जहां मध्यप्रदेश के पुलिस परिवार के सदस्यों के द्वारा बनाये गये आकर्षण हस्त शिल्प साम्रगी विक्रय किया जावेगा । मेले में दुकान क्रमांक 110 मे स्टाल मे संचालित होगा ।
धृति के माध्यम से पुलिस कर्मचारियों के परिजनों द्वारा बनाये गए विभिन्न सामग्री जैसे बेग ,आईना,पेंटिंग,राखी, वुडेन ट्रे,फैंसी नैपकिन ,कुशन कवर आदि का मेलो में स्टॉल लगाकर विक्रय किया जाता है जिसका आर्थिक लाभ पुलिस कर्मचारियो के परिवार के सदस्यो को मिलता है पूर्व में दिल्ली , ग्वालियर ,भोपाल ,इंदौर ,उज्जैन में मेलो में धृति स्टॉल लगाया गया है देवास में पहली बार स्टॉल लगाया जा रहा है ।