देवास
पहली बार हुआ कोई dj नहीं बजा साधारण बाजे ही बजाये गए- अजय गुजर (बरोठा थाना प्रभारी)

देवास – रात्रि में बरोठा अंतर्गत परंपरागत रामदेव महाराज का चल समारोह का शांतिपूर्वक है संपन्न हुआ है संख्या लगभग 10 से 15 हजार राही रही इसमें लगभग पूर्व में 10 से 12 बड़े डीजे रहते थे जिसके कारण एक दुर्घटना भी हुई थी अनुसार इस वर्ष पूर्व से शांति समिति की बैठक एवं गणमान्य नागरिकों से चर्चा कर सुनिश्चित किया गया थाश्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश के अनुसार कोई भी डीजे नहीं बजना चाहिए सभी लोगों ने इस इस निर्देश को अच्छा सर पालन किया सर पहली बार हुआ कोई dj नहीं बजा साधारण बाजे ही बजाये गए



