देवास
नगरनिगम जल प्रदाय विभाग कार्यपालन यंत्री से प्राप्त जानकारी अनुसार
देवास – नगरनिगम जल प्रदाय विभाग कार्यपालन यंत्री से प्राप्त जानकारी अनुसार क्षिप्रा नदी में बाढ़ आने से नदी के पानी में टर्बिडिटी अधिक होने से रेट ऑफ फिल्ट्रेशन कम होने से फिल्टर पानी कम मात्रा में शोधन होने पर तथा फिल्टर पानी की मात्रा कम होने पर lकल शहर में होने वाला जल का वितरण निम्नानुसार टंकियों से दिनांक 15 ,16 ,और 17 जुलाई को तीन दिवस इन टंकियों से शाम को जल का वितरण कम दबाव से एवं 30 मिनट किया जा सकेगा l इन टंकियो से जल वितरण जिन क्षेत्रों में होना है उन क्षेत्रों में 30 मिनट वितरण किया जाएगा 1.नागदा टंकी ,2. सनसिटी टंकी ,3 आनंद ऋषि टंकी ,4 शंख द्वार टंकी और 5. माताजी टंकी ।